Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : नन्हें बाल गोपालों ने भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में जमकर मनाई जन्माष्टमी

Banda : Bal Gopalas celebrated Janmashtami at Bhagwat Prasad Memorial Academy

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी और यूरो किड्स में नन्हें बाल गोपालों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। स्कूली बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस पावन पर्व का आनंद उठाया। पहल भगवान श्रीकृष्ण और मां राधा के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। फिर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नन्हे मुन्नें बच्चों ने कृष्ण भक्ति गीतों की धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

बालक-बालिकाओं के बीच हुई दही हांडी प्रतियोगिता

Banda : Bal Gopalas celebrated Janmashtami at Bhagwat Prasad Memorial Academy

छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाक में सभी का मनमोहते हुए नजर आए। फिर दही हांडी का भी कार्यक्रम हुआ। इसमें बालक-बालिका वर्ग की टीमें शामिल रहीं। बालिकाओं ने पहले दही हांडी फोड़कर प्रतियोगिता जीती। रास लीला कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : देखें फोटो : बांदा जेल में धूमधाम से मना आजादी का पर्व, बंदियों के बीच ध्वजारोहण-मिठाई वितरण भी 

और नृत्य प्रस्तुति भी हुई। प्राची, आदर्श, दीपा ने नृत्य प्रस्तुति से सभी को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। चारों तरफ भक्ति रस की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार, चेयरमैन शिव शरण और निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा ने कार्यक्रम में मौजूद रहकर खास बनाया।

बड़ी खबर : यूपी में स्कूली बच्चों के स्कूटी-बाइक चलाने पर रोक, पकड़ने पर 25 हजार जुर्माना-3 साल की सजा

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : यूपी में स्कूली बच्चों के स्कूटी-बाइक चलाने पर रोक, पकड़ने पर 25 हजार जुर्माना-3 साल की सजा