समरनीति न्यूज, बांदा : भाई को खाना देने जाने में आनाकानी कर रही बेटे को मां ने डांट दिया। मां की डांट से बेटा इतना नाराज हो गई, कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना मटौंध थाना क्षेत्र के चमरहा गांव की है। जानकारी के अनुसार मटौंध के चमरहा के रहने वाले छोटू (14) पुत्र विष्णु श्रीवास ने बुधवार शाम कमरे फांसी लगाकर जान दे दी। छोटी बहन रोहिणी ने देखा तो चीखती हुई भागी। परिवार के बाकी लोगों ने वहां पहुंचकर शव को नीचे उतारा। मृतक के मामा राममिलन का कहना है कि छोटू का बड़ा भाई मदन मोहन खेत में काम कर रहा था। मां सविता ने उसे बड़े भाई को खाना पहुंचाने को कहा। छोटू ने आनाकानी की। मां ने डांट दिया तो नाराज हो गया। बाद में फांसी लगा ली।
ये भी पढ़ें : Banda : ओमनी को फांसी पर लटकाकर भागा पति व उसका परिवार, ससुर ने तोड़ी थीं मर्यादाएं..