समरनीति न्यूज, बांदा : मां की डांट से नाराज एक छात्रा ने फांसी लगा ली। फिर अच्छी बात यह रही कि परिवार के लोगों की नजर पड़ गई। समय रहते उसे फंदा काटकर बचा लिया गया।
छात्रा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार जसपुर कस्बे के रहने वाली एक छात्रा आज कोचिंग नहीं जा रही थी। 13 वर्षीय छात्रा को उसकी मां ने इसी बात पर डांट दिया।
छात्रा का अस्पताल में चल रहा इलाज
नाराज होकर वह कमरे में घुस गई। इसके बाद दीवार में लगी एक बड़ी सी खूंटी पर कपड़े से फंदा कस लिया। कुछ देर बाद परिवार के लोग उसी कमरे में पहुंचे।
परिजनों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। परिवार के लोगों ने फंदा काटकर उसे बचाया। फिर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहां उसका इलाज चल रहा है। परिवार के लोग घटना को लेकर परेशान हैं। उधर, डाक्टरों का कहना है कि खतरे की अब कोई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें : हमीरपुर : दुष्कर्म आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार, गाल और दूसरे हिस्सों में काटकर की थी दरिंदगी