समरनीति न्यूज, बांदा: अपर पुलिस महानिदेशक रूल्स एंड मैनुअल्स एलवी एंटनी देव कुमार बुधवार को बांदा पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के साथ बैठक की। इस दौरान भारत सरकार युवा कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एक्सपिरिएंशल लर्निंग (SPEL) कार्यक्रम की समीक्षा भी की।
कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने पर सुझाव..
बताते हैं कि प्रशिक्षित छात्र/छात्राओं से उनके अनुभवों को लेकर बात की। कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उनके सुझावों को भी सुना।
ये भी पढ़ें: बांदा: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने MSP और बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई-प्रदर्शन
छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और पुलिस-जन सहयोग को और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत पर जोर दिया। एडीजी ने छात्र/छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री मेविस टॉक, सीओ प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Banda: जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन में कार्यक्रमों की रही धूम
बड़ी खबर: यूपी में 22 शिक्षक बर्खास्त-FIR के आदेश..फर्जी मार्कशीट लगाकर कर रहे थे नौकरी
बांदा: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने MSP और बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई-प्रदर्शन
बांदा में पारिवारिक कलह में दों पतियों ने लगाई फांसी, सास-ससुर पर भी आरोप
स्वतंत्रता दिवस 2025: बांदा कारागार में जेल अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण-देश भक्ति के गीत गूंजे