Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक हादसा, जीजा की मौके पर मौत, 3 युवतियां घायल, एक रेफर

Banda accident, bike rider brother-in-law dies, 3 girls injured
अस्पताल लाए गए घायल।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी तीन सालियां घायल हो गईं। एक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव के विश्राम सिंह (32) गुरुवार देर शाम अपनी साली सोनू (24), रुचि (21) और भांजी मुस्कान (17) को बाइक से लेकर बांदा आ रहे थे।

करबई गांव के सामने हुई घटना

बताते हैं कि रास्ते में देहात कोतवाली क्षेत्र में करबई गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। चारों लोग बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे। सिर में गंभीर चोट आने से विश्राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पीछे बैठीं सोनू, रुचि और मुस्कान गंभीर घायल हो गईं। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

UP : सास की हत्या कर पति से बोली पत्नी, मां ने सिर पटक कर दे दी जान, फिर ऐसे खुला राज..

घायल रुचि को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां से कानपुर रेफर हो गईं। उनके पड़ोसी राजा का कहना है कि मृतक मैकेनिक थे। वह अपने पीछे एक बेटी और बेटा छोड़ गए हैं। पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर सुखराम सिंह ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में शादी के 2 महीने बाद ही पूजा की मौत, ससुराल पक्ष पर पिता के गंभीर आरोप