Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

UP: मस्जिद में ट्रिपल मर्डर-मुफ्ती की बीवी और दो बेटियों की हत्या-दो गिरफ्तार

Triple murder in mosque in Baghpat

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक मस्जिद में ट्रिपल मडर्र का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मस्जिद के एक मुफ्ती की पत्नी और उसकी मासूम बेटियों को बड़ी बर्बरता से हत्या कर दी गई। हत्या मस्जिद में तालीम लेने आने वाले दो नाबालिग लड़कों ने की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और बसूली भी बरामद कर ली है।

बागपत जिले में हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, बागपत के दोघट के गांगनौली की बड़ी मस्जिद परिसर में शनिवार दोपहर मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी आलिमा इसराना (30), बेटी सोफिया (5), सुमाझ्या (2) को बर्बरता के साथ मार डाला गया।

नाबालिग लड़कों ने की हत्याएं

सभी की सिर कुचलकर निर्मम हत्या की गई। धारदार हथियारों से भी प्रहार किया गया। बताया जाता है कि शामली के सुन्ना गांव के मुफ्ती इब्राहिम अपने परिवार संग गांगनौली की बड़ी मस्जिद में बने कमरे में रहते हैं।

तालीम लेने जाते थे मस्जिद

उनकी पत्नी इसराना आलिमा की पढ़ाई करके पड़ोस की बच्चियों को दीनी तालीम देने का काम करती थीं। बागपत एसपी और मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।

पुलिस का खुलासा-दो गिरफ्तार

एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि दोनों आरोपी मुफ्ती की पत्नी से तालीम लेते थे। मुफ्ती इब्राहिम और कभी इसराना दोनों को पढ़ाती थीं। इब्राहिम उनको डांटने के साथ पिटाई भी कर देते थे। इसलिए गुस्से में दोनों ने उनके परिवार को मार डाला।

ये भी पढ़ें: मौसम: यूपी में 17 अक्तूबर से बढ़ेगी ठंड इन जिलों में बढ़ जाएगी सुबह-शाम की सर्दी

मौसम: यूपी में 17 अक्तूबर से बढ़ेगी ठंड इन जिलों में बढ़ जाएगी सुबह-शाम की सर्दी