Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

बारात में बहके बब्बन सिंह BJP से निकाले गए, गोद में डांसर से अश्लीलता का वीडियो हुआ था वायरल

bjp-leader-babban singh obscene-video-goes-viral-with-lady-dancer

समरनीति न्यूज, बांदा: बीजेपी ने बलिया के वरिष्ठ भाजपा नेता बब्बन सिंह को अश्लील वीडियो वायरल मामले में पार्टी से निकाल दिया है।एक बारात में डांसर को गोद में बैठा कर Kiss और अश्लीलता करते नजर आए भाजपा नेता बब्बन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

एक दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो

BJP expelled Ballia leader Babban Singh from party, case of obscene video going viral

बताते चलें कि एक दिन पहले बब्बन सिंह रघुवंशी का एक महिला डांसर से अश्लीलता करते वीडियो वायरल हुआ था। एक बारात में डांसर के साथ बहके 70 साल के बब्बन का यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है।

BJP expelled Ballia leader Babban Singh from party, case of obscene video going viral

इसे लेकर पूरी पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी। विपक्ष ने चाल-चरित्र के नाम पर बीजेपी को घेरने का काम किया। हालांकि, बब्बन सिंह ने प्रेसकांफ्रेंस कर बीजेपी की तेज तर्रार नेत्री केतकी सिंह और उनके पति पर

बलिया के वरिष्ठ नेता थे बब्बन रघुवंशी

bjp-leader-babban singh obscene-video-goes-viral-with-lady-dancer

खुद के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा दिया था। उन्होंने वीडियो को एडिटेड बताया था। हालांकि, कई कैमरों से बने वीडियो में पार्टी को कोई साजिश नजर नहीं आई। आज बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने उनके निष्कासन का पत्र जारी किया है।

ये भी पढ़ें: यूपी: BJP वरिष्ठ नेता का अश्लील Video Viral, डांसर को गोद में बैठाकर Kiss करते दिखे-सफाई में बोले मैं 70 साल का..

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, ‘जश्न जीत का होता है, सीज का नहीं’

यूपी: BJP वरिष्ठ नेता का अश्लील Video Viral, डांसर को गोद में बैठाकर Kiss करते दिखे-सफाई में बोले मैं 70 साल का..