Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में अब CM Yogi के सपोर्ट में GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह का इस्तीफा

Ayodhya GST Deputy Commissioner Prashant Singh resigns
प्रशांत सिंह, उपायुक्त ‘कर’ अयोध्या।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की टिप्प्णी से आहत होकर अयोध्या के उपायुक्त ‘कर’ प्रशांत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की घोषणा के बाद उपायुक्त प्रशांत सिंह ने कहा कि वह राज्य कर विभाग में अयोध्या में डिप्टी के पद पर तैनात हैं।

इस्तीफा देने के बाद पत्नी से बात कर रोने लगे उपायुक्त

कहा कि बीते कुछ दिनों से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP: पुलिस की गाड़ी से महिला की मौत-CO रेफर-दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल 

कहा कि वह एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं मगर उनमें भी दिल है। इन टिप्पणियों से वह काफी आहत हैं। इसलिए सरकार के समर्थन में इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफा देने के बाद उपायुक्त प्रशांत सिंह ने पत्नी को फोन कर इसकी जानकारी दी।

एक दिन पहले बरेली सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया था इस्तीफा

इसके बाद वह रोने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि सोमवार को गणतंत्र दिवस वाले दिन बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने भी इस्तीफे की वजह शंकराचार्य के साथ हुई घटना और यूजीसी बिल को बताया था।

ये भी पढ़ें: UP: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा-UGC बिल व शंकराचार्य के साथ घटना का विरोध

UP: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा-UGC बिल व शंकराचार्य के साथ घटना का विरोध

UP: पुलिस की गाड़ी से महिला की मौत-CO रेफर-दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल

लखनऊ: गृहमंत्री अमित शाह-CM Yogi के हाथों ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ पर सम्मानित हुए 5 गौरव

बड़ी खबर: बांदा में सगे भाई-बहन ने जहर खाकर दी जान-यह वजह..

चित्रकूट में बड़ी घटना, व्यापारी के बेटे का अपहरण कर हत्या-एनकाउंटर में एक अपहरणकर्ता ढेर-दूसरा रेफर