Breaking : सीतापुर में बाइकों की टक्कर में 3 की मौत, किसी ने नहीं लगाया था हेलमेट
समरनीति न्यूज, सीतापुर : सीतापुर जिले में आज एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। तीनों को सिर में गंभीर चोटें आईं। बताया जा रहा है कि किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
एक की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरपुर-बिसवां मार्ग पर दो बाइकों की तेज रफ्तार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मोबीन (28), शादाब (30) और शोएब (32) की मौत हो गई। इनमें से मोबिन तालगांव थाना क्षेत्र के अमावा के रहने वाले थे। वहीं शोएब बिसवां और शादाब लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के भूलनपुर के रहने वाले थे। एक युवक शिव कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुईू है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य करते...



