UP: कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 3 सस्पेंड, तीनों आरोपी अबतक फरार
समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रहीं छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी अबतक फरार हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
कोचिंग जाते समय छात्रा से हुई थी वारदात
एसपी ने फरधान थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी, लीलाकुआं चौकी इंचार्ज संदीप यादव और सिपाही रामबली को सस्पेंड कर दिया है। गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात को 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। पुलिस अबतक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है।
यह है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, फरधान थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय छात्रा अपनी 16 वर्षीय सहेली के साथ सुबह कोचिंग जा रही थी। बताते हैं कि तभी तीन युवकों ने उसे व उसकी सहेली को खेतों में खींच लिया। खेत में ले जाकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया। मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई थी। घटना लखीमपुर-बेहजम रोड पर हुई थी।...









