

समरनीति न्यूज, बांदा : सीतापुर में बुधवार एक एबीएसए को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। शाम को बांदा में भी झांसी की एंटी करप्शन टीम ने एक एबीएसए को रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षक से 25 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। टीम के लोग आरोपी को नरैनी कोतवाली ले गए। कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
नरैनी में तैनात हैं आरोपी एबीएसए रवींद्र कुमार
जानकारी के अनुसार अतर्रा क्षेत्र के बसरेही गांव के जूनियर हाईस्कूल में नियुक्त शिक्षक देशबंधु रुपौलिहा का आरोप है कि बीआरसी नरैनी क्षेत्र के एबीएसए रवींद्र कुमार वर्मा से फोन पर वार्ता हुई थी। आज बुधवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे वह अतर्रा से नरैनी एबीएसए को रुपए देने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा में लड़की को मोमोज खिलाने के बहाने ले गई पड़ोसी महिला, 3 ने किया गैंगरेप
तभी चौराहे में पहले से योजनाबद्ध ढंग से बैठे एंटी करप्शन टीम के सीओ अतुल कुमार के नेतृत्व में टीम ने रंगे हाथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एंटीकरप्शन टीम तत्काल आरोपी को पकड़कर पास में नरैनी कोतवाली ले गई। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एंटी करप्शन टीम ने शिक्षक देशबंधु रुपौलिहा की शिकायत पर एबीएसए को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : UP : सीतापुर में एंटी करप्शन टीम ने ABSA को घूस लेते पकड़ा, जमकर हाथापाई
