समरनीति न्यूज, लखनऊ: टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी और दुर्व्यवहार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मेरठ में रविवार रात करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा पर एक सैनिक के साथ टोलकर्मियों ने गुंडागर्दी की। गोटका निवासी सेना के जवान कपिल से टोल प्लाजा कर्मचारियों ने गुंडई करते हुए आईकार्ड-मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्हें बांधकर डंडों और राड से बेरहमी से पीटा। बचाने आए चचेरे भाई की भी बुरी तरह से पिटाई की।
सेना ने जारी किया बयान- विधायक ने दिया धरना
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। सरधना पूर्व विधायक संगीत सोम धरने पर बैठ गए। सेना ने बयान जारी कर कार्रवाई को कहा। मेरठ पुलिस से संपर्क कर सेना ने रिपोर्ट लिखाई। इसके बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) पर कार्रवाई का भारी दवाब पड़ा।
ग्रामीणों ने किया हंगामा-NHAI का आया बयान
इसके बाद NHAI ने एक्शन लेते हुए बयान जारी कर जानकारी दी है। कहा कि एनएच-709ए के मेरठ-करनाल खंड स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट
ये भी पढ़ें: सीतापुर: पुलिस की पिटाई से दुकानदार की मौत-मुकदमा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
के मामले में टोल प्लाजा कंपनी को प्रतिबंधित किया जा रहा है। एनएचएआई ने टोल संग्रह एजेंसी मेसर्स धरम सिंह पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
NHAI ने कहा, ब्लैक लिस्टेड हुई टोल प्लाजा वाली फर्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनएचएआई की ओर से कहा गया है कि इस टोल संग्रह फर्म को भविष्य में किसी भी टोल प्लाजा की बोलियों में भाग लेने पर प्रतिबंधित रहेगा। इसका अनुबंध भी समाप्त किया जा रहा है।
वीडियो से हुआ टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडई का खुलासा
बताते चलें कि 17 अगस्त 2025 को टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों ने खुलेआम गुंडई दिखाते हुए सेना के जवान और उसके भाई को बेरहमी से पीटा। आईकार्ड और मोबाइल छीन लिया। जवान गोटका का रहने वाला था। उसके बचाने आए चचेरे भाई के साथ भी टोल कर्मियों ने बुरी तरह से मारपीट की। ग्रामीणों ने आज टोल पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। बताते हैं कि सैनिक कपिल इस समय जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। वह ड्यूटी पर जाने के लिए दिल्ली जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस
झांसी-मुरादाबाद: दारोगा ने महिला सिपाही से दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप-मुकदमा
सीतापुर: पुलिस की पिटाई से दुकानदार की मौत-मुकदमा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस
बिजनौर में बड़ी घटना, तीन भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम
अमरोहा में बड़ा हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत-परिवार में कोहराम
Bijnor: एसडीएम को जान से मारने की धमकी-15 लाख की रंगदारी मांगी
Lucknow: बांदा के पूर्व CMO भ्रष्टाचार में दोषी मिले-बदायूं में हैं तैनात, पढ़ें पूरा मामला