Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

UP : डिप्टी CMO सस्पेंड, बिना ड्यूटी सैलरी पर Deputy CM ब्रजेश पाठक का तगड़ा एक्शन, FIR भी..

One ARTO suspended for overloading in Etawah, instructions for disciplinary action against another

समरनीति न्यूज, लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा एक्शन लिया है। उनके निर्देश पर गुरुवार को अमरोहा की डिप्टी सीएमओ डा. इंदुबाला शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। डा. इंदुबाला पर आरोप है कि वह छह महीने तक बिना कार्यालय आए ही वेतन ले रहीं थीं। इसी शिकायत की जांच के बाद उनको सस्पेंड किया गया है। इतना ही नहीं डिप्टी सीएमओ डा. इंदुबाला शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर पर बनाए जा रहे थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

Deputy CM Brajesh Pathak replied on transfers of doctors in Lucknow

रजिस्टर में लग रही थी फर्जी हाजिरी

हाजिरी कौन लगा रहा था और किसके इशारे पर लग रही थी। यह सब बड़ा सवाल है। उधर, डिप्टी सीेएम ब्रजेश पाठक के निर्देशों पर निलंबन के साथ ही उनके खिलाफ वेतन रिकवरी की कार्रवाई भी की जाएगी। इस प्रकरण में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देशों पर तत्कालीन सीएमओ संजय अग्रवाल के साथ-साथ लिपिक संतोष कुमार पर भी गंभीर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। गंभीर विभागीय कार्यवाई की जा रही है। इन तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : UP : 3 डाक्टरों पर दुष्कर्म के मुकदमे से खलबली, लखनऊ की लड़की के आरोपों ने चौंकाया, पढ़िए पूरी खबर..