Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में एंबुलेंस ने सड़क पार कर रही महिला को रौंदा, मौत

Banda accident news latest

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में सड़क पार कर रही एक एंबुलेंस ने महिला को रौंद दिया। इसके उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ लिखा-पड़ी की कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को मरीज के साथ रवाना कर दिया।

चिल्ला थाना क्षेत्र के तारा गांव में घटना

जानकारी के अनुसार चिल्ला थाना क्षेत्र के तारा गांव के ननकू की पत्नी रज्जी (50) शनिवार सुबह गोबर डालने जा रही थीं। सड़क पार करते समय बांदा से कानपुर मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस ने उन्हें टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इससे वह गंभीर रूप से

ये भी पढ़ें : बांदा SP हुए सख्त, कालिंजर-जसपुरा समेत कई थाना प्रभारियों के तबादले..  

घायल हो गईं। परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के बेटे अमित ने घटना की जानकारी दी। कहा कि मां घटना के समय गोबर डालन सड़क पार जा रही थीं। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया था, लेकिन मरीज होने के कारण उसे छोड़ दिया। चालक के खिलाफ लिखित कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा SDM सस्पेंड, योगी सरकार का फिरोजाबाद के बाद एक और बड़ा एक्शन