समरनीति न्यूज, लखनऊ: डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हजरतगंज
स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ पूरी कैबिनेट मौजूद रही। मुख्यमंत्री योगी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया।
सीएम योगी ने कहा, बाबा साहेब का संघर्ष प्रेरणा देता रहेगा
कहा बाबा साहब सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्याय प्रिय समाज की स्थापना के लिए उन्होंने संघर्ष किया। उनका संघर्ष सभी को प्रेरणा प्रदान देता रहेगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा कैबिनेट के दूसरे सहयोगी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: CM Yogi : हाथ में राइफल-टैंक की सवारी, नए अंदाज में मुख्यमंत्री योगी..
CM Yogi : हाथ में राइफल-टैंक की सवारी, नए अंदाज में मुख्यमंत्री योगी..