Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में इलाहाबाद बैंक के उपभोक्ता हुए धोखाधड़ी का शिकार, लाखों की नगदी हुई पार

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, सीतापुरः जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। इलाहाबाद बैंक के सैकड़ों उपभोक्ता ठगी का शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बैंकमित्र ने गरीब ग्रामीणों के खातों से लगभग 50 लाख रुपए पार कर दिए हैं।

मामला संधना क्षेत्र का 

जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने बैंक के अन्य कर्मचारियों पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।मामला जिले के संधना थाना क्षेत्र के रालामऊ गांव का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः सीतापुर कोतवाली के मालखाने से सरकारी पिस्टल चोरी, लखनऊ के मढ़ियावां में थाने के मुंशी से बरामद!मुकदमा