Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

मौसम अपडेट : लखनऊ समेत इन 25 जिलों में और बढ़ेगी ठंड, शीतलहर-घने कोहरे का अलर्ट

Alert of dense fog and cold wave in 25 districts of UP including Lucknow
Photo: Sanjiv Chauhan Lucknow

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): उत्तर प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवा में गलन से ठिठुरन के साथ लोगों की कंपकपी छूट रही है। घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। रेल-बसों के पहियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग ने यूपी के लिए नया अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के साथ शीतलहर की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

8 में शीतलहर-25 में घना कोहरा भी..

Alert of dense fog and cold wave in 25 districts of UP including Lucknow

दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त दर्ज की जाएगी। फिर सोमवार के बाद ठंड और बढ़ेगी। ऐसा नया पश्चिमी विक्षोभ का विकसित होने की वजह से होगा। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने यूपी के 8 जिलों में शीत दिवस और 25 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों में बंदाबांदी की संभावना है।

पश्चिमी यूपी और NCR में बूंदाबांदी भी

Alert of dense fog and cold wave in 25 districts of UP including Lucknow

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि अभी दो-तीन दिन तापमान में आंशिक बढ़त होगी। फिर नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार से फिर से तापमान में गिरावट आएगी। इसके साथ ही ठंड बढ़

ये भी पढ़ें: यूपी के इन 31 डॉक्टरों से वसूला जाएगा 1-1 करोड़ रुपए जुर्माना, पढ़ें चौंकाने वाली खबर..

जाएगी। 6 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों और एनसीआर में हल्की-फुल्की बारिश के आसार हैं। बताते चलें कि शुक्रवार को कानपुर 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। झांसी में सबसे ज्यादा 23.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।

बांदा-चित्रकूट समेत इनमें शीतलहर..

Alert of dense fog and cold wave in 25 districts of UP including Lucknow

यूपी के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, अमेठी, रायबरेली और आसपास के क्षेत्रों में शीत लहर के आसार हैं। इन जिलों के लोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूर है।

इन जिलों में घने कोहरे के आसार..

Alert of dense fog and cold wave in 25 districts of UP including Lucknow

यूपी में अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बहराइच, बस्ती, श्रावस्ती, कुशीनगर, जौनपुर, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर तथा आसपास के इलाकों में घने कोहरे के आसार हैं।

ये भी पढ़ें: Kanpur: न्यू ईयर पार्टी में युवती को होटल के कमरे में खींचा, अश्लीलता-दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट