Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

अखिलेश यादव ने केशव मौर्य को बताया दिल्ली का मोहरा-वाईफाई का पासवर्ड, डिप्टी CM का पलटवार..

Akhilesh Yadav told Keshav Maurya is Delhi's Mohra and WiFi password of Delhi

मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा तंज कसा है। अखिलेश ने कहा है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव दिल्ली के मोहरा बनकर रह गए हैं। वह दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बने हुए हैं। अखिलेश के इस तंज का केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार करते हुए जवाब दिया है।

केशव मौर्य का पलटवार, कहा-कांग्रेस का मोहरा

केशव ने कहा है कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव भाजपा को लेकर गलतफहमी पाले हैं। साथ ही अति पिछड़ों को निशाना बनाने और अपमान करने की बजाय सपा को खत्म होने से बचाने पर ध्यान दें। डिप्टी सीएम ने कहा (पढ़ना जारी रखें..)

UP : अखिलेश की गुगली में फंसे केशव, 24 घंटे में पीएम मोदी से भी ज्यादा पुकारा नाम 

कि भाजपा 2027 में 2017 वाली जीत दोहराएगी।  कमल खिला है खिलेगा और खिलता रहेगा। आपको बताते चलें कि अखिलेश यादव लगातार डिप्टी सीएम केशव पर हमलावर हैं। बीते दिनों उन्होंने मानसून आफर दिया था कि 100 विधायक लाओ और सीएम बन जाओ। फिर केशव मौर्य के दिल्ली से लौटने पर एयरपोर्ट की फोटो के साथ लौटकर बुद्धु घर को आए कैप्शन के साथ शेयर की थी। ये दोनों मामले काफी चर्चा में रहे थे।

ये भी पढ़ें : भाजपा ने दो प्रदेश अध्यक्ष बदले, बिहार-राजस्थान में नए हाथों में कमान, कई प्रभारी भी..