Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

‘यह भाजपा की पुरानी चाल, हारेंगे तो टालेंगे’-अखिलेश यादव का उपचुनाव की तारीख बढ़ने पर बयान 

Akhilesh Yadav's press conference today

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में होने वाले 9 सीटों के उप चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी गई हैं। अब 13 नवंबर को होने वाला चुनाव 20 नंवबर को होगा। इसपर सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स (X) पर लिखा है कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।

सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा

अखिलेश यादव ने आगे लिखा है कि ‘पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।’ सपा मुखिया ने आगे लिखा है कि दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की

यूपी : उप चुनाव की तारीख बदली, अब 13 नहीं, 20 को मतदान

छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं। उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। ये भाजपा की पुरानी चाल है। लिखा है कि हारेंगे तो टालेंगे

बताते चलें कि यूपी में 10 सीटों पर उप चुनाव होना है। इनमें से 9 सीटों पर चुनाव की तारीख 13 नवंबर घोषित हुई थी। अब चुनाव आयोग ने इस तारीख को बढ़ाकर 20 नवंबर कर दिया है। वहीं मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनावों की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें : यूपी : कांग्रेस ने लड़की के साथ अश्लील वीडियो वाले जिलाध्यक्ष को हटाया, मां ने लिखाया मुकदमा