समरनीति न्यूज, लखनऊ: आगरा में सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के हमले से यूपी की सियासत गरमा गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सांसद सुमन एक दलित नेता हैं, इसलिए उनके घर पर हमला हुआ है। वहीं शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव सांसद सुमन के आवास पहुंचे। उनके बेटे और परिजनों से मुलाकात की। साथ ही हालचाल पूछा और साथ होने का भरोसा दिलाया।
शिवपाल-रामगोपाल ने कहा, संसद से सड़क तक होगा प्रदर्शन
दोनों ही सपा नेताओं ने कहा कि ऐसे हमलों से सपा नेता झुकेंगे नहीं। हमला करने वाले ऐसे लोगों का मुकाबला किया जाएगा। संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन होगा। आरोप लगाया कि करणी सेना को प्रशासन ने सहयोग किया है। वरना इतनी दूर से बुल्डोजर, लाठी-डंडे और तलवारें लेकर आने वाले लोगों को पुलिस रोक सकती थी।
कहा-सुनियोजित था हमला, वरना बुल्डोजर, तलवारें-लाठी-डंडे..
यह हमला पूरी तरह से पूर्व सुनियोजित था। इसे पूरी योजना के साथ अंजाम दिया गया है। सपा नेता ने कहा कि सामंतवादी मनोवृत्ति के लोगों ने समुन के परिवार को खत्म करने की मंशा से हमला किया। उधर, पुलिस ने मामले में दो केस दर्ज किए हैं।
एक केस सांसद सुमन के बेटे रणजीत सुमन ने दर्ज कराया है। वहीं दूसरा केस खुद पुलिस ने दर्ज कराया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। इसके बाद बुधवार को करणी सेना ने भीड़ के रूप में
तलवारें, लाठी-डंडे और बुलडोजर लेकर उनके घर पर हमला कर दिया था। हमला करने से पहले ही करणी सेना के लोगों ने वाकयदा इसका ऐलान किया था। इसके बाद भी पुलिस हमले को रोक नहीं पाई। इसलिए पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। वहां गाड़ियों पर पथराव करते हुए शीशे तोड़ दिए थे। घर पर पथराव किया था। इस हमले से पूरे प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
ये भी पढ़ें: UP: घूसखोर जेई-कर्मचारी गिरफ्तार-किसान से रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा