समरनीति न्यूज, बांदाः अधिवक्ताओं ने आज नारेबाजी करते हुए भाजपा को उसका पुराना संकल्प याद दिलाया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मांगों को लेकर उचित समाधान की मांग की है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने ज्ञापन लेते हुए अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि इसे जल्द ही मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से प्रदेश के अधिवक्ताओं को यह आश्वासन दिया था कि न्यासी समिति से प्राप्त हेने वाली धनराशि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी जाएगी।
न्यासी समिति की धनराशि बढ़ाने की मांग
प्रदेश सरकार के गठन के 3 साल बाद भी इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में योजनाएं शुरू करने को 40 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई थी। वर्तमान सरकार द्वारा उक्त धनराशि भी विगत तीन वर्षो से अधिवक्ताओं को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। अधिवक्ता हितों की योजनाओं को संचालित करने के लिए प्रति वर्ष 80 करोड़ की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ेंः बांदा में हाईवोल्टेज ड्रामा, हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, पुलिस की मिन्नतों पर उतरा
इसके अलावा अधिवक्ताओं ने तत्काल मेडीक्लेम पालसी जारी करने की मांग की है। जिला न्यायालय परिसर तथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की कोई व्यवस्था न होने के कारण टीनशेड में बैठकर कार्य करते हैं। इससे उनको काफी दिक्कत होती है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि प्रदेश सरकार द्वारा चेंबर निर्माण के लिए तत्काल धनराशि जारी की जाए, ताकि अधिवक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर महासचिव कैलाश सिंह गौतम, विवेकरंजन चैरसिया, गोरेलाल विश्वकर्मा, जौहरीलाल कुशवाहा, विजयशंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः बांदा में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर रेप, पीड़िता ने तहरीर दी