Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में एडीजी और आईजी खुद उतरे हकीकत जांचने, एसएसपी भी साथ..

कानपुर में निरीक्षण के दौरान एडीजी प्रेमप्रकाश और आईजी आलोक सिंह।

समरनीति न्यूज, कानपुरः ऐसा बहुत कम होता है कि उच्चाधिकारी अपने महकमे की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को जांचने खुद मैदान में उतर पड़े। वरना ज्यादातर बातों और पहले से तय प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर ही भरोसा कर लिया जाता है। शायद यही वजह है कि जरूरत के वक्त कई बार असलहे जवाब दे जाते हैं।

कानपुर में निरीक्षण के दौरान एडीजी प्रेमप्रकाश और आईजी आलोक सिंह।

चमनगंज, बेकनगंज जैसे इलाकों में दंगा नियंत्रण की तैयारी देखी  

कानपुर में एडीजी प्रेम प्रकाश और आईजी आलोक सिंह ने एसएसपी अनंद देव के साथ खुद शहरी क्षेत्रों के कई थानों पर पहुंचकर दंगा नियंत्रण स्कीम की हकीकत को परखा। साथ ही अधीनस्थों से पूरी जानकारी भी ली। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार सुबह से ही दंगा नियंत्रण स्कीम को लागू किया गया है। साथ ही इस मौके पर बलवा ड्रिल भी कराई गई है।

कानपुर में निरीक्षण के दौरान एडीजी प्रेमप्रकाश और आईजी आलोक सिंह।

खास बात यह है कि शुक्रवार को आला अफसरों ने सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था को बारीकि से जांचा। तीनों बड़े अधिकारी कानपुर के चमनगंज, बेकनगंज और रेलबाजार थाना क्षेत्रों में पहुंचे और वहां दंगा नियंत्रण स्कीम का जायजा लिया। एडीजी श्री प्रकाश और आईजी श्री सिंह ने खुद पुलिस कर्मियों से असलहा चलाकर दिखवाया। इतना ही नहीं आईजी आलोक सिंह ने खुद ही असलहों की चेकिंग भी की। इसके अलावा आला अधिकारियों ने बेकनगंज और चमनगंज के साथ ही बिठूर में पुलिस की टीम से पैदल रूट मार्च भी कराया। इस दौरान सीआईएसएफ की टीमें भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा-2019ः नेताओं के अमर्यादित बोल : संघमित्रा ने कहा, मैं उनसे बड़ी गुंडी बन जाऊंगी, सपा नेता बोला- गुंडी बने या ठुमके लगाएं, उनका पेशा..