समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर चिड़ियाघर में हुई बब्बर शेर पटौती और मौर की मौत बर्ड फ्लू से ही हुई थी। इसकी पुष्टि भोपाल से आई जांच रिपोर्ट में हो गई है। कानपुर चिड़ियाघर में सतर्कता बढा़ दी गई है। जानवरों के बेड़ों में लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। एक किमी के दायरे को रेड जोन बनाया जा रहा है।
चिड़ियाघर में सेनेटाइजेशन बढ़ा
आसपास की चिकन की दुकानों में भी मुर्गों की जांच की जाएगी। इसी बीच लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम ने चिड़ियाघर के बाड़ों का निरीक्षण भी किया है। सतर्कता देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में बर्ड फ्लू, लखनऊ-कानपुर समेत सभी चिड़ियाघर और लॉयन सफारी बंद
कर्मचारियों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बताते हैं कि पक्षियों को इम्युनिटी बूस्टर पिलाया जा रहा है। उनका खास ख्याल रखा जा रहा है।
ऐसे जीवों और पक्षियों पर ज्यादा नजर रखी जा है जो कम खाना खा कर रहे हैं। उधर, कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बर्ड फ्लू संक्रमण को देखते हुए निगरानी टीमें गठित की गई हैं। चिड़ियाघर में सैनिटाइजेशन चल रहा है। अगर कहीं पर मृत पक्षी मिलने की सूचना आती है तो उसे भी टीम कब्जे में लेगी। फिर उसका सैंपल जांच को भिजवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कानपुर: चिड़ियाघर में शेर पटौदी की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका-अन्य वन्यजीवों की निगरानी तेज
Lucknow: यूपी में बर्ड फ्लू, लखनऊ-कानपुर समेत सभी चिड़ियाघर और लॉयन सफारी बंद