

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई। एक युवक लड़खड़ाकर गिर गया। सिर में गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर एक पूर्व फौजी की हादसे में जान चली गई। तीसरी घटना में महिला की साड़ी फंसने से वह टेंपो से नीचे आ गिरीं। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
शहर के इंद्रानगर के पास की घटना
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास काले बाबा के रहने वाले माता प्रसाद (40) निर्माण निगम चिल्ला में कंप्यूटर आपरेटर थे। बताते हैं कि शनिवार को चिल्ला से वापस आ रहे थे। शहर के इंद्रानगर के पास गिर गए।
ये भी पढ़ें: Banda: कोर्ट परिसर में घुस रहे कानपुर के दो बदमाश तमंचों के साथ गिरफ्तार
इससे उनके सिर में चोट आ गई। जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतक के मामा ससुर राजेश का कहना है कि मृतक नशे का आदी था। नशा अधिक होने के कारण गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गई। वह परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और बेटा छोड़ गए हैं।
टेंपो से गिरी वृद्धा, गंभीर चोट से गई जान
उधर, चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव की कुमारी देवी (60) पत्नी रामप्रसाद की टेंपो से गिरकर घायल हालत में मौत हो गई। मृतका के भतीजे संतोष का कहना है कि मृतका के पति पूर्व फौजी थे। उनका देहांत हो चुका है।
ये भी पढ़ें: कुत्ते की दुम पाकिस्तान! सीजफायर का लगातार उल्लंघन-भड़के वीरेंद्र सहभाग ने कही यह बात..
मृतका अपने पीछे 6 बेटे और दो बेटियां छोड़ गई हैं। इसी तरह अतर्रा कस्बा के गांधी नगर के रहने वाले पूर्व फौजी देवशरन की बीती रात हादसे में मौत हो गई।
अतर्रा के पास बैलगाड़ी से टकराई बाइक
बताते हैं कि उनकी बाइक बालू लदी बैलगाड़ी में टकरा गई थी। मृतक के भतीजे पंकज का कहना है कि मृतक तुर्रा पावर हाउस में सिक्योट्ररी गार्ड थे। अपने पीछे पत्नी सुधा व दो बेटे छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा में एनकाउंटर: पुलिस की गोली से शातिर बदमाश घायल-लूट की नगदी बरामद
बांदा में बंद कमरे में मिले पति-पत्नी और बच्चे के शव, पुलिस ने बताई यह थ्योरी..
