Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में बड़ी घटना, आग में जूता कारोबारी, पत्नी और 3 बेटियों समेत 5 लोगों की जलकर मौत

Major incident in Kanpur, 5 people including shoe businessman family

समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में बीती रात एक बड़ी ही दर्दनाक घटना हो गई। शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में रविवार रात 9:30 बजे एक जूता कारोबारी की 6 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग में जलकर जूता कारोबारी, उनकी पत्नी और तीन बेटियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। दमकल की 35 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

रात लगभग 3 बजे निकाले गए शव

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 3 बजे दमकल कर्मियों ने इस 6 मंजिला इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन और 3 बेटियों के जले शवों को बाहर निकाला है। आग का कारण

ये भी पढ़ें: लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर दरोगा और सिपाही की हादसे में मौत, पत्नी महिला सिपाही गंभीर

शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताते हैं कि चमनगंज के प्रेमनगर में दानिश की 6 मंजिला बिल्डिंग है। इसमें दानिश के अलावा उनके भाई कासिफ का परिवार रहता है।

भूतल पर था जूते बनाने का कारखाना

इस बिल्डिंग के भूतल पर उनका मिलिट्री के जूते बनाने का कारखाना है, जबकि इसी में ऊपर गोदाम बना है। बताते हैं कि रात लगभग साढ़े 9 बजे आग लगी। देखते ही देखते आग तेजी से फेल गई। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा दमकल की कई गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे।

आसपास के सभी घर खाली कराए

200 मीटर के दायरे को सील करते हुए बचाव कार्य शुरू किया गया। एहतियातन आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया। एडीएम राजेश सिंह व एक दर्जन थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंचा। सडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा।

UP: 129 साल के पद्मश्री योग गुरु शिवानंद बाबा का निधन, यह बताया था लंबी आयु का राज..