Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

UP: संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला, बयानों को लेकर चर्चा में रहे

UP: Sambhal CO Anuj Chaudhary transferred

समरनीति न्यूज, लखनऊ: होली और जुमे की नमाज को लेकर दिए अपने बयान से चर्चा में रहे संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सीओ स्तर पर यह तबादले किए हैं। एसपी ने 3 सर्किलों में नए अधिकारियों की पोस्टिंग की है। बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाले संभल सीओ अनुज चौधरी को अब चंदौसी सर्किल का क्षेत्राधिकारी बना दिया गया है।

आलोक कुमार नए सीओ सिटी

उनकी जगह एएसपी आलोक कुमार को संभल का नया सीओ सिटी बनाया गया है। बहजोई सर्किल में तैनात सीओ डॉ. प्रदीप सिंह को अब यातायात सीओ बनाया गया है। ट्रैफिक सीओ रहे संतोष कुमार सिंह को

ये भी पढ़ें: Sambhal: संभल की शाही मस्जिद का नाम बदला, अब जामा की जगह जुमा मस्जिद..

पुलिस लाइन भेजा गया है। डायल 112 की जिम्मेदारी उनके पास रहेगी। चंदौसी में तैनात सीओ आलोक सिद्धू को अब बहजोई का क्षेत्राधिकारी बना दिया गया है।

इन बयान से चर्चा में आए

बताते हैं कि सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमा के अवसर पर पीस कमेटी की बैठक में बोला था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा 52 बार आता है। किसी को रंग से परहेज है तो एक दिन घर से बाहर न निकले। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईद की सिवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी। बस उनके यही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

ये भी पढ़ें: 13 साल के स्टूडेंट को ले भागी ट्यूशन टीचर, बोली-‘मैं प्रेगनेंट, यही छात्र बच्चे का पिता’

13 साल के स्टूडेंट को ले भागी ट्यूशन टीचर, बोली-‘मैं प्रेगनेंट, यही छात्र बच्चे का पिता’