Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हत्या, भाई ने ही चचेरे भाई की गोली मारकर ली जान-SP मौके पर..

Murder in Banda, brother shot and killed cousin-SP reached spot

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जरा सी मामूली बात पर एक भाई ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बताते हैं कि चचेरे भाइयों में मामूली बात पर बहस हो गई। एसपी पलाश बंसल का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आला कत्ल भी बरामद हो गया है। मामूली बहसबाजी में यह घटना हुई है। घटना बबेरू कस्बे की है।

मामूली बहस में हो गई बड़ी वारदात

Murder in Banda, brother shot and killed cousin-SP reached spot

जानकारी के अनुसार, बबेरू कस्बे के औगासी रोड अयोध्यापुरी में रहने वाले रज्जन मालिक (56) आज रविवार को पास में रहने वाले चचेरे भाई राजू के घर गए थे। किसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। बताते हैं कि राजू ने आपा खोते हुए तमंचे से रज्जन पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह खून से लतपत होकर गिर पड़े। परिवार के बाकी लोग दौड़कर वहां पहुंचे।

SP, ASP और CO भी मौके पर पहुंचे

घायल को अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, हत्यारोपी घटनास्थल पर ही तमंचा फेंककर खुद ही कोतवाली पहुंचा और खुद को

Murder in Banda, brother shot and killed cousin-SP reached spot
मृतक की फाइल फोटो।

पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी श्री बसंल, एएसपी शिवराज, सीओ बबेरू सौरभ सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा है।

दो दिन पहले कानपुर से आए थे रज्जन

मृतक के भाई मुन्ना लाल का कहना है कि मृतक कानपुर में रहते थे। वह दो दिन पहले ही गांव आए थे। उनकी कोई रंजिशन नहीं थी। पड़ोसी चचेरा भाई राजू नशे में आए दिन गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता था। आज रज्जन उसे समझाने गए थे। तभी उसने गोली मार दी। मृतक अपने पीछे पत्नी रामा देवी के अलावा एक बेटा और बेटियां छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में मौत से जंग हारी दुष्कर्म पीड़िता, दरिंदगी के बाद से चल रहा था इलाज, पढ़ें पूरा मामला

UPSC 2024 Result: बांदा की बेटी सांभवी बनीं IAS, परिवार में खुशियां छाईं