
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुरानी रंजिश में एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की दिनदहाड़े कुछ लोगों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद जब शव लेकर चली तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके और लाठी-डंडे मारे। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को संभाला। ग्रामीण और परिजनों दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया।
पुरानी रंजिश में हुई वारदात, इलाके में दहशत फैली
जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के टूंडला में पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई। आज कुछ लोगों ने गांव मोहम्दाबाद के रहने वाले पूर्व जिपं सदस्य पप्पू कुशवाहा घर से थोड़ी दूरी पर हत्या कर दी। बताते हैं कि वह घर से निकले ही थे कि तभी दूरी पर घात लगाए बैठे
ये भी पढ़ें: UP: किस ‘बड़े नेता’ के संरक्षण में चल रहा ‘तहबाजारी गुंडा टैक्स’ का खेल
लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसके बाद चाकू भी मारे। बताते हैं कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छानबीन की। इसके बाद जब पुलिस शव पोस्टमार्टम को ले जाने लगी तो ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। वह सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर डंडे मारे और पथराव भी किया। बाद में किसी तरह पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।
कानपुर पहुंचे CM Yogi ने शुभम के परिजनों को दी सांत्वना, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे
