समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दर्दनाक हादसे में बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता समेत दो लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब खलिहान में गेहूं भरते समय ट्राली पलट गई। जब तक गांव के लोगों ने तीनों को ट्राली के नीचे से बाहर निकाला। बेटे की मौत हो गई चुकी थी। पिता और ट्रैक्टर चालक घायल हो चुके थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
परिवार में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, मटौंध थाना क्षेत्र के अछरौड़ गांव के नीरज (32) बुधवार सुबह अपने पिता रमाशंकर (60) के साथ खेत गए थे। वहां नीरज ट्राली के नीचे सो रहे थे। रमाशंकर और ट्रैक्टर चालक मनीष (30) के साथ ट्राली पर चढ़कर गेहूं लाद रहे थे। ट्राली अचानक पीछे की ओर पलट गई। नीचे सो रहे नीरज दब गए।
ये भी पढ़ें: बांदा में किस ‘बड़े नेता’ के संरक्षण में चल रहा ‘तहबाजारी गुंडा टैक्स’ का खेल
साथ ही उनके पिता और चालक भी दब गए। शेारगुल सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। किसी तरह लोगों ने ट्राली सीधी की। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने नीरज को देखते ही मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों की हालत गंभीर है। मृतक की बहन प्रियंका ने बताया कि नीरज तीन भाइयों में बड़े थे। मृतक अपने पीछे पत्नी निशा के अलावा 1 पुत्र और 1 बेटी छोड़ गए हैं।
UPSC 2024 Result: बांदा की बेटी सांभवी बनीं IAS, परिवार में खुशियां छाईं