Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 15 IPS के तबादले, बांदा-सीतापुर-पीलीभीत समेत कई पुलिस कप्तान बदले

15 IPS officers transferred in UP, many police captains changed including Banda-Sitapur-Mahoba

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें 4 जिलों के पुलिस अधीक्षक को बदला गया है। बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल को अब सीतापुर का एसपी बना दिया गया है। वहीं महोबा के एसपी रहे पलाश बंसल को बांदा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

पलाश बसंल बने बांदा के नए SP

वहीं सीतापुर के पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी बनाया है। इसी क्रम में प्रबल प्रताप सिंह महोबा जिले का एसपी बनाया गया है। अभिषेक सिंह पीलीभीत का एसपी नियुक्त किया गया है।

यहां पढ़ें पूरी तबादला सूची

15 IPS officers transferred in UP, many police captains changed including Banda-Sitapur-Mahoba

15 IPS officers transferred in UP, many police captains changed including Banda-Sitapur-Mahoba

ये भी पढ़ें: UPSC 2024 Result: प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप कर रचा इतिहास, सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम..

ये भी पढ़ें: यूपी में देर रात 11 DM समेत कुल 33 IAS अफसरों के तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट..

UPSC 2024 Result: प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप कर रचा इतिहास, सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम..