समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर आज शनिवार तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई। बताते हैं कि कार में झांसी का परिवार था, जो बेटे की अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रहा था। डंफर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
फतेहपुर में सुबह खड़े ट्रक में घुसी कार
जानकारी के अनुसार, झांसी शहर के दीनदयाल नगर के रहने वाले रामकुमार भार्गव (55) अपनी पत्नी कमलेश भार्गव (50), रिश्तेदार शुभम (35), पराग चौबे (50), चारू (35) पत्नी आदित्य भार्गव
ये भी पढ़ें: मौसम अपडेट : यूपी में आज तेज हवाएं-बारिश, इन 45 जिलों में वज्रपात का अलर्ट..
तथा काश्विक (12) को लेकर कार से प्रयागराज जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में कार कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर सुजानीपुर चौराहे के पास हनुमान मंदिर पास खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी।
महिला-बच्चा गंभीर रूप से घायल
तेज आवाज सुनकर लोग भागकर वहां पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहां डाक्टरों ने रामकुमार, उनकी पत्नी कमलेश, रिश्तेदार शुभम व पराग चौबे को मृत घोषित कर दिया। चारू और काश्विक (12) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हादसे में दिवंगत रामकुमार अपने बेटे आदित्य की अस्थियां विसर्जित करने संगम प्रयागराज जा रहे थे। उनके बेटे आदित्य की ओंकारेश्वर में नदी स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: यूपी में 11 IPS के तबादले, दीपक कुमार बने आगरा के पुलिस कमिश्नर-कई SP बदले, पढ़ें लिस्ट..
Video : लखनऊ में स्कूटी को टक्कर मारकर 1 किमी तक घसीट ले गया कार चालक, चिंगारियों से सहमे लोग