Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 11 IPS के तबादले, दीपक कुमार बने आगरा के पुलिस कमिश्नर-कई SP बदले, पढ़ें लिस्ट..

11 IPS officers including SPs of several districts transferred in UP- changes in Baghpat

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का क्रम जारी है। 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद यूपी सरकार ने कई जिलों के पुलिस कप्तानों को बदलते हुए 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादला सूची में गाजियाबाद के कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा भी शामिल हैं। गाजियाबाद में बीते दिनों विवादों के सामने आने के बाद अब उन्हें हटाकर प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है।

नीलाब्जा चौधरी को ATS से CID में..

वहीं आगरा के आईजी रेंज दीपक कुमार को आगरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, जबकि आगरा के कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

यहां पढ़ें पूरी IPS की तबादला सूची

11 IPS officers including SPs of several districts transferred in UP- changes in Baghpat

एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी को सीआईडी में स्थानांतरित कर दिया है। प्रयागराज के आईजी रेंज प्रेम गौतम को एटीएस में भेज दिया है। मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को आगरा रेंज का आईजी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: IAS Transfer: देर रात 9 IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें पूरी सूची 

यूपी में 6 डीएम समेत 16 IAS अफसरों के तबादले, अयोध्या-बदायूं के डीएम बदले