Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक हादसे, 10 साल के उमेश समेत 4 लोगों की मौत

Tragic accident in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सड़क हादसों का का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटों में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में 10 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसों से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थे्रसर गिरने से हुई बालक की मौत

बिसंडा थाना क्षेत्र के तेदुरा गांव के विधातापुरवा के दीनदयाल के बेटे 10 वर्षीय उमेश खेत पर परिवार का हाथ बटा रहे थे। तभी दोपहर में खेत में थ्रेसर पलटने से दबकर बालक की मौत हो गई।

तिंदवारी में क्षेत्र में हुआ एक हादसा

एक तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव के शिवमोहन के बेटे राहुल (30) रविवार रात रामबहादुर (14) के साथ तिंदवारी जा रहे थे। रास्ते में जौहरपुर के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राहुल की मौत हो गई। परिवार में घटना से कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें: बांदा में जीएसटी छापा, गुटखा व्यापारी के गोदाम पर कई घंटे जांच-गोदामों पर ताले

बिसंडा के मिलाथू गांव के संतोष (18) पुत्र बच्चीलाल अपने मौसेरे भाई महेंद्र जन्मदिन में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में बिसंडा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।

ई-रिक्शा पलटने से बुजुर्ग की मौत

वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। एक अन्य हादसे में कमासिन थाना क्षेत्र के साड़ा सानी गांव भोला (65) अपने बेटे और पड़ोसी के साथ ई-रिक्शा से वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी ई-रिक्शा पलटने से भोला की दबकर मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: बांदा में जीएसटी छापा, गुटखा व्यापारी के गोदाम पर कई घंटे जांच-गोदामों पर ताले

देखें आकर्षक फोटोज : हर ओर बही राम नाम की बयार आकर्षक झांकियां और जयकारों की गूंज