Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow: यूपी में वक्फ बिल को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, जुमे पर ड्रोन से निगरानी

Lucknow DGP's press conference, STF caught mastermind of police paper leak case

समरनीति न्यूज, लखनऊ: लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट पर है। आज जुमा की नमाज को लेकर भी खास चौकसी बरती जा रही है। संवेदनशील जिलों में पुलिस ने सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय किए हैं। ड्रोन से भी निगरानी हो रही है। पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी लाॅ एंड आर्डर अमिताभ यश ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को जरूरी सख्त निर्देश दिए हैं।

लखनऊ, मेरठ-मुजफ्फरनगर-संभल में खास चौकसी

जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ, संभल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा, बरेली और शामली जैसे संवेदनशील मुस्लिम बाहुल्य जिलों में खास चौकसी बरती जा रही है। खुफिया विभाग भी पल-पल नजर रख रहा है। गुरुवार शाम मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च भी किया।

सोशल मीडिया पर भी पुलिस रख रही है खास नजर

दरअसल, सभी जगहों पर प्रशासन इस बात पर नजर रख रहा है कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन न हो। माहौल बिगाड़ने की कोशिश न हो। पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही थी। अगर किसी ने भड़काऊ पोस्ट या कोई आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी लगातार इमाम, मौलवियों और धर्मगुरुओं से संपर्क बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: सीतापुर में आबकारी इंस्पेक्टर ने की सुसाइड, सिर में मारी गोली-कार में मिला शव