Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

Banda teachers did evaluation work wearing black bands

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के आह्वान पर शिक्षकों ने काम के साथ विरोध दर्ज कराया। शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्रों पर काली पट्टी बांधकर काम किया। पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षा अधिनियम का बहालीकरण, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करने जैसी मांगों को उठाया।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई

आंदोलन के दूसरे चरण में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर मूल्यांकन का ऐलान किया था। गुरुवार को जिलाध्यक्ष राज किशोर शुक्ला, जिला मंत्री भारत भूषण दिवाकर, संगठन मंत्री सूरज प्रजापति, कोषाध्यक्ष हरिशंकर भारती, मंडलीय मंत्री मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय, प्रांतीय प्रतिनिधि पतिराखन सिंह ने काली पट्टी बांधकर काम किया। जिले के दोनों मूल्यांकन केंद्र आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज में शिक्षकों से संपर्क भी किया।

ये भी पढ़ें: UP: घूसखोर जेई-कर्मचारी गिरफ्तार-किसान से रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

बांदा माहेश्वरी देवी मंदिर में रामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर अहम बैठक