
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र के बीच अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग जोर पकड़ती दिखाई दे रही है। बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने को लेकर सात विधायकों ने बैठक कर चर्चा की है। विधायकों ने इस मुद्दे को पूरी मजबूती से सदन में उठाने की बात कही। कहा गया है कि विधायक सड़क से सदन तक इस मामले को लेकर जाएंगे। अगली बैठक 24 फरवरी को होगी, जिसमें बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी। वैसे माना जा रहा है कि आज सदन में इसपर चर्चा भी हो सकती है।
लंबे समय से चल रही अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग
बताते चलें कि बुंदेलखंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के 7 और मध्य प्रदेश के कुल 6 जिले आते हैं। यूपी में जहां बांदा, झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर जिले हैं। वहीं मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोहा, सागर और पन्ना जिले हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल को अवैध वसूली आरोपों में कारण बताओ नोटिस, जांच भी..
बताते चलें कि अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग काफी समय से चल रही है। बैठक में महोबा सदर के विधायक राकेश गोस्वामी, बृजभूषण राजपूत (विधायक चरखारी) रामरतन कुशवाहा (विधायक ललितपुर) रवि शर्मा विधायक (झांसी), जवाहर राजपूत (विधायक गरौठा), मूलचंद निरंजन, (विधायक माधवगढ़), विनोद चतुर्वेदी (विधायक कालपी) मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: यूपी बजट: छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, 2 फ्री सिलेंडर और ये भी..
यूपी बजट: छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, 2 फ्री सिलेंडर और ये भी..
