समरनीति न्यूज, लखनऊ: पहले जेल दारोगा के संगीन आरोपों से घिर चुके एटा के जेलर प्रदीप कश्यप फिर सुर्खियों में हैं। एक युवती ने एटा में जेलर आवास पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उसने जेलर पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाया कि जेलर ने 3 और लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। साथ ही उसे भी पत्नी तरह रखने के बाद फिर मुंह फेर लिया। युवती ने जेलर से हाथापाई भी की। साथ ही उनके आवास में घुसने की कोशिश भी की। किसी तरह सिपाहियों ने युवती को जेल परिसर से बाहर किया।
आगरा से एटा पहुंची युवती का हंगामा
जानकारी के अनुसार, एटा के जेलर आवास पर सोमवार शाम लगभग 5 बजे चेहरा ढककर आगरा से एक युवती वहां पहुंची। पहले तो वह जेलर आवास में घुसने की कोशिश करते हुए वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गई। फिर उसने काफी हंगामा किया। उसने आरोप लगाए कि जेलर प्रदीप कश्यप की गोरखपुर और आगरा में तैनाती के दौरान उनके साथ रही है।
बोली, 3 साल पहले हुई थी मुलाकात
बताया जा रहा है कि आरोप लगाने वाली युवती और जेलर में थोड़ी हाथापाई भी हुई। लगभग 15 मिनट तक वहां हंगामा हुआ। जेलर ने आवास में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया।
ये भी पढ़ें: जेल अधीक्षक सस्पेंड, शासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप
बाद में सिपाहियों ने वहां पहुंचकर जेलर को बाहर निकाला और जेल गेट तक पहुंचाया। युवती का आरोप है कि 3 साल पहले जेलर ने उसे पत्नी की तरह रखने का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए।
घटना से जेल परिसर में मचा हंगामा
3 साल तक इसी तरह उसका शारीरिक शोषण करते रहे। बाद में जेलर वादे से मुकर गए और मुंह फेर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने इस मामले में कहा कि जेलर के आवास पर महिला ने हंगामा किया है, मगर उनसे नहीं मिली है। घटनाक्रम की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।
मामले में जेल अधिकारी बोले..
बताते चलें कि बीते महीने जेल में तैनात दरोगा राजीव कुमार ने वीडियो बनाकर वायरल किया था। इसमें आरोप लगाए थे कि जेलर कश्यप उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। छुट्टी देने के बदले लड़कियों की डिमांड करते हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। तब मामले की जांच डीआईजी जेल ने आगरा जेल अधीक्षक से कराई थी।
ये भी पढ़ें: यूपीः हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, महिला लीडर समेत 8 लड़कियां और 7 लड़के गिरफ्तार
ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, कही यह बात..