
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज रविवार सुबह गाजियाबाद से सटे लोनी में एक मकान में आग लग गई। इसमें एक महिला और उनके तीन बच्चों की जिंदा चलकर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गाजियाबाद से सटे लोनी में घटना
जानकारी के अनुसार, लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में रविवार सुबह लगभग साढ़े 5 बजे एक मकान की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला गुलबहार और उनकी तीन बच्चों, जीशान, अयान, शान की मौत हो गई।
पड़ोसी की छत पर कूदकर बचाई जान
इस अग्निकांड में फंसे शाहनवाज उनके बेटे जान और महिला आयशा ने अपने पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शवों को बाहर निकाला गया है। सूचना पाकर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
सीतापुर कांग्रेस सांसद पर रेप का मुकदमा, महिला का आरोप-झांसा देकर 4 साल तक..
बताया जाता है कि शाहनवाज और शमशाद दो भाई मूलरूप से मेरठ के मवाना के रहने वाले हैं। शाहनवाज के परिवार में पत्नी गुलबहार दो बच्चे जीशान और अयान थे। शमशाद के परिवार में उसकी पत्नी आयशा के अलावा दो बच्चे शान और जान हैं। परिवार के सभी 8 लोग 4 मंजिल मकान में रहते थे।
ये भी पढ़ें: यूपी: अब हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
