Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ के होटल में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने मां और 4 बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो

Mass murder in Lucknow hotel, youth made video after killing mother and 4 sisters

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने होटल में अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। युवक और उसका परिवार आगरा के रहने वाले हैं। युवक ने पिता के साथ मिलकर खूनी खेल खेला। सुबह-सुबह 5 सामूहिक हत्याओं की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा का रहने वाला है परिवार

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और उसका परिवार आगरा के टेड़ी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर के रहने वाले थे। पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी का कहना है कि आरोपी युवक का नाम अरसद (24) है। मरने वाली दो बहनों में दो नाबालिग हैं, जबकि दो की उम्र 18 और 19 साल है।

Mass murder in Lucknow hotel, youth made video after killing mother and 4 sisters
रविना त्यागी।

घटना लखनऊ के होटल शरनजीत में हुई। हत्या कांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना एक वीडियो बनाया। वीडियो में आरोपी ने मृत मां और बहनों को दिखाया और साथ में पिता भी दिख रहा है।

वीडियो में कही यह बात

वीडियो में आरोपी ने अपनी बस्ती के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए घोर प्रताड़ना की बात कही है। उसने वीडियो में कहा है कि मेरा नाम अशद है… आज बस्ती वालों की वजह से मजबूरी में उसने यह कदम उठाया है। कहा कि उसने अपने हाथों से मां और बहन को मार डाला है।

Mass murder in Lucknow hotel, youth made video after killing mother and 4 sisters
हत्यारोपी अरसद।

इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। कहा कि बस्ती के कुछ लोगों ने उनका घर छीनने के लिए न जाने कितने-कितने जुल्म किए। आवाज उठाई तो हमारी किसी ने हमारी नहीं सुनी है। 10-15 दिन हो गए हैं सर्दी में भटकते हुए।

‘योगी जी से किया यह निवेदन’

योगी जी से ये निवेदन है कि इन जैसे मुसलमानों को ना छोड़ें, पूरी बस्ती मौत की जिम्मेदार है। मौत के जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम खान, ड्राइवर, अहमद, अजहर और उसके और रिश्तेदार हैं। यह भी कहा कि ये सभी लोग लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को बेच दें। हम ये नहीं चाहते थे।

मृतकों के नाम

1. आलिया (9)

2. अल्शिया (19)

3. अक्सा (16)

4. रहमीन (18)

5. अस्मा (मां)

 

ये भी पढ़ें: मंत्री आशीष के खिलाफ अब अमिताभ ठाकुर ने भी खोला मोर्चा, लोकायुक्त से शिकायत

ये भी पढ़ें: Kanpur: IIT छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी ACP मोहसिन खान का PHD नामांकन रद्द