Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur: IIT छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी ACP मोहसिन खान का PHD नामांकन रद्द

IIT Kanpur canceled the PHD nomination of ACP Mohsin Khan

समरनीति न्यूज, कानपुर: आईआईटी कानपुर ने पीएचडी छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कार्रवाई की है। आईआईटी कानपुर ने मोहसिन का पीएचडी नामांकन रद कर दिया है। बताते हैं कि मोहसिन साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध जांच पर केंद्रित शोध कार्य कर रहे थे।

पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल

पीड़ित छात्रा के आरोपों को गहराई से देखें तो मोहसिन ने वहां छात्रा की वजह से ही पीएचडी में एडमिशन लिया था। आईआईटी निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल का कहना है कि

ये भी पढ़ें: कानपुर: पुलिस ACP ने छात्रा से रेप किया, मुकदमा दर्ज-पद से हटाए गए

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एसीपी मोहसिन खान को पीएचडी के लिए पहले अनापत्ति जारी की थी। यूपी पुलिस द्वारा अनापत्ति वापस लेने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामले में पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बताते हैं कि कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा को प्यार के झांसे में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए लगातार यौन शोषण किया।

अविवाहित बता प्रेमजाल में फंसाया

एसीपी ने खुद को अविवाहित बताया था, जबकि वह शादीशुदा था और पत्नी प्रैगनेंट। बाद में छात्रा को जब यह पता चला तो उसने किया। अब एसआईटी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों पर लगातार एसीपी को बचाने के आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि एसीपी को हाईकोर्ट से स्टे लाने के लिए जान-बूझकर समय दिया गया।

ये भी पढ़ें: कानपुर: पुलिस ACP ने छात्रा से रेप किया, मुकदमा दर्ज-पद से हटाए गए

कानपुर: पुलिस ACP ने छात्रा से रेप किया, मुकदमा दर्ज-पद से हटाए गए