Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ: यूपी में बसपा का जोरदार प्रदर्शन-मुर्दाबाद के नारे, गृहमंत्री शाह के इस्तीफे की मांग

Lucknow Strong demonstration by BSP in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ: संसद गृहमंत्री अमित शाह की डा. भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज बसपा ने पूरे यूपी में विरोध-प्रदर्शन किया। लखनऊ में बसपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। लखनऊ के हजरतगंज में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान अमित शाह मुर्दाबाद के नारे भी सुनाई दिए। बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की।

अमित शाह मुर्दाबाद के नारे भी सुनाई दिए

जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बसपा नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। सभी ने एक सुर में अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की। बाद में अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। बताते चलें कि सोमवार को

Lucknow Strong demonstration by BSP in UP

मायावती ने किया था विरोध-प्रदर्शन का आह्वान

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर बाबा साहेब की गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर लिखा था कि यह उनके करोड़ों अनुयाइयों के प्रति हीन भावना को दर्शाता है। यह भी लिखा था कि इस बयान से साबति होता है कि भाजपा और कांग्रेस की नियत में खोट है।

17 दिसंबर को संसद में गृहमंत्री ने दिया था यह बयान

बताते चलें कि अमित शाह ने बीती 17 दिसंबर को संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि ‘अंबेडकर का नाम लेना फैशन हो गया है-अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना अगर भगवान का

ये भी पढ़ें: Lucknow: अटल युवा महाकुंभ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CMYogi कार्यक्रम में..बच्चों ने मोहा मन

नाम ले लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इसके बाद से देशभर में कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी और अब बसपा विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग कर रही हैं। आज पूरे देश में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यूपी के अन्य जिलों में विरोध-प्रदर्शन हुए।

लखनऊ में कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन, धक्का-मुक्की में अजय राय बेहोश-गिरफ्तारियां