समरनीति न्यूज, कानपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव आज कानपुर पहुंचे। यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। वह काकादेव स्थित डाक्टर आनंद झा के घर भी पहुंचे। शिवपाल यादव को उनके निजी डॉक्टर आनंद झा ने काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी गिफ्ट में दी। गाड़ी की कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है।
गाड़ी पर लिखा ‘चाचा का गिफ्ट’
गाड़ी के बोनट पर अंग्रेजी में बड़ा सा लिखा था ‘चाचा का गिफ्ट’..। ऐसे में यह सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। फिर इसी गाड़ी से सपा महासचिव शिवपाल यादव दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। गाड़ी पर सभी की नजर टिकी रहीं। 50 लाख की इस कार को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं।
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं
कार्यक्रम स्थल पर गाड़ी से उतरते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि यह गिफ्ट उनके लिए खास है और उन्होंने डा. आनंद झा के प्रति आभार व्यक्त किया है। दरअसल, पेशे से डाॅक्टर आनंद झा पहले भी चर्चा में रहे हैं। वर्ष 2016 में हरियाणा की मशहूर नर्तकी का कार्यक्रम आयोजन के समय इनका नाम काफी चर्चा में रहा था। कार्यक्रम में भगदड़ मच गई थी और तोड़फोड़ भी हुई थी। तब डा. झा पर केस भी दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें: UP: झांसी में जेलर पर जानलेवा हमला, निजी कार से खींचकर अटैक