
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सभी विभागों, निगमों तथा स्थानीय प्राधिकरण में हड़ताल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब राज्य सरकार के किसी भी विभाग के कार्मिक संगठन अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे।
निजीकरण के विरोध को देखते हुए सरकार ने उठाया कदम
माना जा रहा है कि ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में विभिन्न विभागों के अभियंताओं-कर्मचारियों के विरोधी रुख को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। दरअसल, यूपी सरकार 42 जिलों की बिजली आपूर्ति को निजी हाथों में सौंप रही है। इस संबंध में अगले सप्ताह
UP: महिला सिंगर का यौन शोषण, शादी का झांसा देकर कई महीनें की मनमानी..
कैबिनेट की बैठक में फैसला होने की उम्मीद है। निजीकरण को लेकर विरोध किया जा रहा है। इससे सरकार को आशंका है कि फैसला होते ही ऊर्जा निगमों के अभियंता और कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: चित्रकूट में बड़ा हादसा, हाइवे पर पिकअप पलटने से 14 घायल, 5 की हालत गंभीर
