Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में स्टेडियम ट्रेनिज टीम ने खानकाह को 32 रनों से हराया

Defeated Khankah by 32 runs in stadium training in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के स्टेडियम ट्रेनिज खिलाड़ियों ने खानकाह कालेज की टीम को 32 रनों से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, धनन्जय करवरिया ने किया। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी कल्पना कमल, क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

दूसरा मैच लिटिल मास्टर और डीएबी के बीच

जानकारी के अनुसार, मैच में स्टेडियम ट्रेनिज खिलाड़ियों के कप्तान गौरव ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इसके बाद 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रनों का स्कोर खड़ा किया। खिलाड़ी ओम ने 23, गौरव ने 20, आयुष ने 17 और उज्ज्वल और युवराज ने 12 रन बनाए। वहीं खानकाह इंटर कालेज की टीम 79 रनों पर आल आउट हो गई। अब दूसरा मैच लिटिल मास्टर और डीएबी के बीच होगा।

ये भी पढ़ें: बांदा के 15 खिलाड़ियों का अंडर-19 के लिए चयन, पढ़िए पूरी खबर..