समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर की गुजैनी पुलिस ने युवती के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले भाजपा नेता कुलदीप सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताते चलें कि कुलदीप ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक युवती के साथ अपना नग्न हालत का अश्लील वीडियो वायरल किया था।
इंस्टाग्राम पर वायरल किया वीडियो
मामले में चौकी प्रभारी ने आईटी एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट लिखाई थी। इन धाराओं में 7 साल से कम की सजा है। इसलिए पुलिस ने आरोपी को शांति भंग की धारा में जेल भेजा है।
रविवार को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जानकारी के अनुसार गुजैनी के फत्तेहपुर के रहने वाले कुलदीप ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक युवती का अश्लील वीडियो अपलोड किया। वीडियो में दोनों नग्नवास्था में दिख रहे हैं।
32 और 2 सेकेंड के वीडियो में कुलदीप और युवती दिखाई दे रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हुआ। गुजैनी चौकी प्रभारी ने कुलदीप के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा। इसके बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सांसद-विधायक संग फोटोज वायरल
मामले में डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया। गुजैनी थाना प्रभारी का कहना है कि जांच में पता चला कि युवती आरोपी की रिश्तेदार है। एक महीने बाद उसकी शादी है। उधर, सोशल मीडिया पर आरोपी कुलदीप की सांसद और विधायक के साथ वाली फोटो वायरल हो रही हैं। बताते हैं कि आरोपी भाजपा नेताओं के साथ मंच पर खूब दिखाई देता था। वह सक्रिय कार्यकर्ता है।
ये भी पढ़ें : Kanpur : कोचिंग छात्रा से महीनों दुष्कर्म, दरिंदा शिक्षक कभी पिलाता था शराब-गांजा तो कभी सिगरेट, दो गिरफ्तार