Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Video : तीसरी मंजिल से महिला के सिर पर गिरी पानी की टंकी! ऐसे बची जान..

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक महिला कालोनी के भीतर कुछ खाते हुए काम कर रही हैं। तभी छत से फेंकी गई पानी की बड़ी सी टंकी महिला के सिर पर गिरती है।

कबाड़ी ने फेंकी थी छत से टंकी

Video : Water tank falls on woman's head from third floor! This is how lives were saved

टंकी इस तरह से गिरती है कि महिला उसमें पूरी तरह से ढक जाती हैं। टंकी का निचले हिस्से का प्लास्टिक फटकर हट जाता है। इसीलिए अच्छी बात यह है कि इससे बाद भी महिला सुरक्षित बच जाती हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऊपर टंकी के मुंह से महिला सुरक्षित बाहर झांकते हुए बात कर रही हैं। बाद में पता चला कि टंकी छत पर

ये भी पढ़ें : Banda : लवमैरिज के 1 साल बाद कोमल की संदिग्ध हालात में मौत-गंभीर आरोप

Banda : लवमैरिज के 1 साल बाद कोमल की संदिग्ध हालात में मौत-गंभीर आरोप