
समरनीति न्यूज, लखनऊ : लखनऊ में पुलिस हिरासत में दूसरे युवक मोहित पांडेय की मौत ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं विपक्ष ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने मामले को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार किया है। सपा मुखिया ने कहा है कि नाम बदलने में तेज यूपी सरकार को थानों का नाम अत्याचार गृह रख देना चाहिए। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।
पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में..
राजधानी लखनऊ की चिनहट कोतवाली में पुलिस कस्टडी में युवक मोहित पांडेय की मौत से यूपी पुलिस का घिनौना चेहरा सामने आया है। वहीं मृतक मोहित पांडेय के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है।
ये भी पढ़ें : कानपुर : जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर आफिसर्स कंपाउंड में गाढ़ा शव
इसमें शव पर चोटों के निशान तो आए हैं, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

मंत्री आवास के सामने शव रख प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
घटना से आक्रोशित परिजनों ने गोमतीनगर स्थित मंत्री आवास के सामने प्रदर्शन किया। शव लेकर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर शव रखकर नारेबाजी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। बाद में पुलिस ने शव को कंधा देते हुए घर पहुंचवाया। सूत्रों का कहना है कि देर रात डीसीपी पूर्वी ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए निर्देश दिए हैं।
इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी निलंबित, हत्या का मुकदमा भी दर्ज
मामले में पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने चिनहट कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है। दरोगा भरत पाठक को प्रभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें : चित्रकूट में नर्स से गैंगरेप, विरोध पर आंखों पर पट्टी बांधकर पीटा, 4 के खिलाफ मुकदमा
मामले में चिनहट इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। उधर, मृतक आश्रितों को50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग उठी है। विपक्ष लगातार इस मामले में सरकार पर हमला बोल रहा है। अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नाम बदलने में तेज यूपी सरकार को पुलिस थानों का नाम बदलकर अत्याचार गृह रख देना चाहिए। वहीं मायावती और प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला है।
कानपुर : जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर आफिसर्स कंपाउंड में गाढ़ा शव
