Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

चमकेगा बांदा : कचहरी चौराहा से मुक्तिधाम मार्ग तक चौड़ीकरण को हरी झंडी, करोड़ों की परियोजना..

Banda will shine : Wide and convenient road worth Rs 20 crore from Kachehri intersection to Muktidham road

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में चौराहों के सुंदरीकरण का काम लगातार जारी है। रात में शहर कुछ प्रमुख चौराहे जगमगा उठते हैं। शहर की सड़कों का चौड़ीकरण भी हो रहा है। अब कचहरी चौराहे से लेकर मुक्तिधाम मार्ग तक चौड़ीकरण का काम शुरू होने वाला है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से चौड़ीकरण के लिए 2043.64 लाख की की परियोजना स्वीकृत हो गई है। 5 करोड़ का बजट अवमुक्त हो गया है।

सदर विधायक ने बताया, यह है कार्य योजना

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि शहर के विकास और जाम व अव्यवस्थित यातायात जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के प्रयास जारी हैं। शहर के प्रमुख एवं ऐतिहासिक चौराहों के विकास के क्रम में कचहरी चौराहा से मुक्तिधाम मार्ग तक चौड़ीकरण होगा।

ये भी पढ़ें : UP : झांसी जा रही इंटरसिटी ट्रेन में चिंगारी के साथ उठा धुएं का गुबार, कूदकर भागे यात्री

अंडरग्राउंड विद्युत केबिल कार्य भी होगा। शासन ने परियोजना स्वीकृत कर 5 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) जल्द काम शुरू करेगा। इस मार्ग लंबाई 950 मीटर के आसपास है।

बीच में डिवाइडर, दोनों ओर 9-9 मी. निर्माण

मार्ग के बीचों-बीच में एक मीटर चौड़ा डिवाइडर बनेगा। दोनों तरफ 9-9 मीटर तक सड़क निर्माण होगा। मार्ग के दोनों तरफ 2.50 मीटर के फुटपाथ बनेंगे। रोड लाइट का कार्य, अंडर ग्राउंड केबल बिछाने हेतु डक्ट एवं नाली का निर्माण होगा। क्योटरा चौराहे के चौड़ीकरण के साथ-साथ क्योटरा एवं जेल रोड जाने वाली लिंक रोड का भी काम होगा। मार्ग को स्वागत द्वार, डेकोरेटेड पिलर्स व दोनों तरफ आरसीसी बेंच डाल कर महानगरों की तर्ज पर सुसज्जित किया जाएगा।

बांदा कृषि विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनंदी बेन, दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को पदक..