Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

काशी में पीएम मोदी, 6100 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

PM Modi, Chief Minister Yogi welcomed in Kashi

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी ने 6100 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। दोपहर करीब 2 बजे पीएम मोदी ने आरजे शंकरा आई हास्पिटल का उद्घाटन किया। कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

सीएम योगी ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि

ये भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव : मिलकर लड़ेंगे सपा और कांग्रेस, इन दो सीटों पर बात बनी..

इस विकास के लिए वह काशीवासियों को धन्यवाद देते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही पूरा सिगरा स्टेडियम मोदी-मोदी से गूंज उठा। सुरक्षा के बेहद चुस्त बंदोबस्त रहे। पीएम मोदी ने कहा कि देश में विकास की लहर आ गई है। बीते वर्ष एक दर्जन एयरपोर्ट के सुधार हुए हैं।

ये भी पढ़ें : UP : भाजपा प्रदेश संगठन में चुनाव प्रक्रिया शुरू, महेंद्रनाथ समेत इन्हें जिम्मेदारी..