
समरनीति न्यूज, लखनऊ : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बेहद अमानवीय और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। एक घरेलू खाना बनाने वाली सहायिका (मेड) की घिनौनी हरकत ने सभी को हैरान कर दिया है। इसे जो भी देख-सुन रहा है, वो अचंभित है। कोई सोच भी नहीं सकता कि घर में काम करने वाली एक मेड ऐसा गंदा काम भी कर सकती है। दरअसल, यह मेड अपना यूरिन मिलाकर खाना बना रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मेड को गिरफ्तार कर लिया है।
परिवार, पुलिस अधिकारी सभी हैरान
इस सनसनीखेज घटना से पहले तो पूछताछ में घरेलू मेड ने अपना जुर्म नहीं कबूला। लेकिन जब पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटैज दिखाए तो उसने चुप्पी साध ली। बाद में सख्ती से पूछताछ में मेड ने कबूल किया कि वह खाना बनाने में पानी की जगह अपने मूत्र का इस्तेमाल कर रही थी। दरअसल, मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी के रहने वाले एक रीयल एस्टेट कारोबारी के घर का है।
8 साल से काम कर रही थी घर में..
पीड़ित परिवार ने शांतिनगर की रहने वाली इस 32 साल की मेड के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है। मेड मूलरूप से खुर्जा के मीरपुर की रहने वाली है। बताते हैं कि यह मेड पिछले 8 साल से इस घर में काम कर रही थी।
ये भी पढ़ें : शादी में थूक लगाकर बना रहा था रोटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच का कहना है कि आरोपी मेड रीना ने पूछताछ में बताया है कि पिछले 4 महीने से वह घिनौना काम कर रही थी। उसे नहीं पता था कि कुछ दिन पहले कारोबारी ने किचन में कैमरा लगवाया है।
घिनौने काम की बताई यह वजह
मेड रीना से पुलिस ने जब पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया? उसने बताया कि मालिक छोटी-छोटी बात पर उसे डांटा करते थे। हर काम में कमियां निकालते थे। वह खुद को अपमानित महसूस करती थी। अपमान का बदला लेने के लिए
वह खाने में अपना मूत्र मिलाने लगी। रोटिया बनाने के लिए पानी की जगह यूरिन का इस्तेमाल करने लगी। कहा कि वह खुद खाना परोसकर देती थी। जब मालिक और उसका परिवार खाना खाते थे तो उन्हें देखकर उसे अपमान का बदला मिल जाता था।
त्वचा-लिवर की बीमारियों से शक
पीड़ित परिवार के मुखिया का कहना है कि कुछ समय से परिवार के लोग बीमार पड़ रहे थे। सभी को त्वचा संबंधी रोग हो रहे थे। साथ ही लीवर संबंधित बीमारियां भी होने लगीं। तब परिजनों को लगा कि शायद कुछ गलत खा रहे हैं। शक होने पर रसोई में चुपचाप कैमरा लगवाया।
परिवार बोला, सोचा भी नहीं..
फुटेज देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार ने पुलिस से शिकायत करते हुए रिपोर्ट लिखाई। परिजनों का कहना है कि वे लोग मेड रीना पर बड़ा भरोसा करते थे। सोच भी नहीं सकते थे कि मेड ऐसा कर सकती है। लेकिन रिकार्डिंग में साफ दिखाई दे रही है कि रीना रसोई में एक बर्तन में पेशाब कर रही है। फिर उसे मिलाकर रोटियां बना रही है।
ये भी पढ़ें : लाॅरेंस विश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, लिखा-‘जो सलमान खान की मदद करेगा वो..’